रांची
चान्हो थाना क्षेत्र की एक 18 वर्षीय किशोरी को नौकरी दिलाने का झांसा देकर राजस्थान ले जाकर बेचने का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां की तहरीर पर कोतवाली एएचटीयू थाने में मामला दर्ज किया गया है। इसके आधार पर पुलिस ने सैनिक कॉलोनी डुमरदगा निवासी अनिल, बेड़ो के चाचकोपी निवासी यूसुफ अंसारी को गिरफ्तार कर प्रतिमा को जेल भेज दिया. तीनों ने स्वीकार किया कि लड़की को राजस्थान में डेढ़ लाख रुपये में बेचा गया था।
तीनों ने यह पैसा आपस में बांटने की बात कही। उसने यह भी कहा कि वह शादीशुदा है। अब रांची पुलिस ने युवती की बरामदगी के लिए राजस्थान पुलिस से संपर्क किया है. रांची पुलिस की एक टीम राजस्थान जा सकती है. बच्ची की मां ने कहा कि 30 मार्च 2023 को मेरे मोबाइल पर एक कॉल आई. फोन करने वाले ने अपना नाम दिनेश सैनी और पता भरतपुर उमर गेट (राजस्थान) बताते हुए कहा कि आपकी बेटी को डेढ़ लाख में बेचा गया है।
इसके बाद फोन कट गया। बाद में पीड़िता ने अपनी मां को फोन कर बताया कि अनिल, प्रतिमा, सुमिता और यूसुफ उसे नौकरी दिलाने का झांसा देकर राजस्थान ले आए हैं. जहां उन्हें चेतन सैनी के हाथों बेच दिया गया है। इसके बाद उन्होंने फोन भी काट दिया। इस घटना के दो दिन बाद बच्ची ने फिर अपनी मां से फोन पर बात की। उसने बताया कि उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। इसके साथ ही उसकी शादी खरीदार से हो चुकी है। हाल ही में चेतन सैनी नाम की एक महिला ने बच्ची की मां को फोन कर कहा कि बेटी चाहिए तो डेढ़ लाख रुपए लाकर ले जाओ।