Jharkhand: लवलांग थाने के 2 पुलिसकर्मियों का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, चतरा एसपी ने किया निलंबित



चतरा

चतरा जिले के अंतर्गत एग्रीमेंट कॉपी देने के नाम पर रिश्वत लेते लवलांग थाने के एएसआई नागेश्वर पंडित व मुंशी का वीडियो वायरल हुआ है. रिश्वत लेते दोनों पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल होते ही पुलिस अधिकारी हरकत में आ गए। इसकी सूचना तत्काल डीजीपी, डीआईजी व एसपी को दी गई। सिमरिया एसडीपीओ अशोक कुमार प्रियदर्शी ने मामले की जांच की। इसके बाद एसपी राकेश रंजन ने दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।

जानकारी के अनुसार पलामू के पांकी थाना क्षेत्र के भारी गांव निवासी सूरज कुमार रवि ने 17 अप्रैल 2023 को अपनी बहन के साथ मारपीट से संबंधित आवेदन लवलांग थाने में दिया था. जिसमें कहा था कि उसकी बहन की ससुराल सौरा नावाडीह है। ससुराल वालों पर बहन से मारपीट करने का आरोप लगाया था। इस मामले को लेकर पुलिस ने दोनों पक्षों को 18 अप्रैल को थाने बुलाया. थाने पहुंचने पर दोनों पक्षों की सहमति से समझौता हो गया। समझौते की प्रति देने के एवज में पांच हजार रुपये की मांग की गयी.

इधर, मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी राकेश रंजन ने एएसआई नागेश्वर पंडित व मुंशी को निलंबित कर दिया है. मालूम हो कि पूर्व में रिश्वत लेने के मामले में नागेश्वर पंडित भी लाइन में आ चुके हैं.