तमाड़
तमाड़ थाना क्षेत्र के अरहंगा पंचायत के बेलबेड़ा गांव में नवदंपती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दो महीने पहले दोनों ने दिउरी मंदिर में प्रेम विवाह किया था। जानकारी के अनुसार बलराम प्रमाणिक (22 वर्ष) ईचागढ़ के दारुदा गांव का रहने वाला था. युवती मनिता कुमारी (20 वर्ष) बुंडू क्षेत्र के हुआगुवाहातू की रहने वाली थी। दोनों ने परिवार के खिलाफ जाकर मंदिर में शादी कर ली। दोनों दो माह से बेलबेड़ा निवासी पांडेय मुंडा के मकान में किराए पर रह रहे थे।
बलराम दवा की छोटी-सी दुकान चलाता था। ग्रामीणों को प्राथमिक उपचार देते थे। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए रिम्स रांची भेज दिया है। पुलिस को मौके से एक मोबाइल मिला है, जिसकी जांच की जा रही है। साथ ही परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है.
आसपास रहने वाले ग्रामीणों ने बताया कि दोनों काफी खुश थे। हालांकि सोमवार रात से ही दोनों ने अपने घर का दरवाजा नहीं खोला. मंगलवार की रात जब ग्रामीण उनके घर के दरवाजे पर पहुंचे तो घर के अंदर से दुर्गंध आ रही थी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। बुधवार की सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो देखा कि पत्नी रॉड से बंधे फांसी के फंदे पर झूल रही है. वहां पति उसके बगल में लेटा हुआ है। उसके गले में फंदा था।