बिरनी, गिरीडीह
रिपोर्ट : कृष्णा वर्मा (7294912460)
बिरनी प्रखण्ड अंतर्गत पलौंजिया में गुरुवार की शाम एनडीए कार्यकर्ताओं ने रामगढ़ उपचुनाव जीत की खुशी में विजय जुलूस निकाला। जुलूस का नेतृत्व आजसू केंद्रीय सदस्य कंचन राय ने किया। विजय जुलूस प्लस टू उच्च विद्यालय पलौंजिया से निकाला गया जो सिमराढाब बजरंगबली मंदिर परिसर होते हुए प्रखण्ड मुख्यालय परिसर में सभा में तब्दील हो गई और कार्यक्रम की समाप्ति की गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा जीत की खुशी में मिठाई बाँटी गई तथा एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर खुशी का जश्न भी मनाया। साथ ही सुनीता देवी जिंदाबाद, चंद्रप्रकाश चौधरी जिंदाबाद, बाबूलाल मरांडी जिंदाबाद, अन्नपूर्णा देवी जिंदाबाद जैसे नारे भी लगाए गए। मौके पर उपस्थित भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजदेव साव ने रामगढ़ की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह सुनीता चौधरी की जीत नही बल्कि रामगढ़ के जनता की जीत हुई है।
बता दें रामगढ़ उपचुनाव में सुनीता चौधरी ने अपने प्रतिद्वन्दी बजरंग महतो को 47 हज़ार 686 वोट से पराजित कर दी है। सुनीता चौधरी को कुल 1 लाख 26 हज़ार 253 वोट मिले तथा बजरंग महतो को 78 हज़ार 567 वोट मिले।
मौके पर केंद्रीय सदस्य कंचन राय, जिला उपाध्यक्ष अजय विश्वकर्मा, प्रखण्ड अध्यक्ष अनिल रजक, सचिव राजेन्द्र यादव, सह सचिव बबलू यादव, प्रखण्ड कमिटी सदस्य रामप्रवेश साव, प्रखण्ड कोषाध्यक्ष संजय दास, पिन्टू वर्मा, उमाशंकर , कृष्णा मिस्त्री, भोला दास, ब्यास राय, बालेश्वर साव, सिकेंद्र रजक, विनोद रजक, संतु यादव, जिला सांसद प्रतिनिधि देवनाथ राणा, सांसद प्रतिनिधि प्रेमचन्द प्रसाद कुशवाहा, मुखिया संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष मुकेश यादव, मीडिया प्रभारी रंजीत राय, पंकज हिंदुस्तानी सहित कई लोग उपस्थित थे।