बिरनी, गिरिडीह
रिपोर्ट : कृष्णा वर्मा (7294912460)
बिरनी प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलिया में बीते रात चोर मध्यान भोजन के लिए रखे 6 बोरे चावल चोरी कर फरार हो गया।
बता दे कि जिस कमरा में चावल रखा गया था वहां कुल चावल का कुल 10 बोरे थे। जिसमें बीते रात्रि को चोरो ने ताला तोड़कर 6 पैकेट चावल चुरा लिया। गुरुवार को जब शिक्षक अपने विद्यालय पहुचे तो उन्हे 6 बोरे चावल की चोरी होने का पता चला। घटना की सूचना शिक्षक पवन कुमार सिन्हा के द्वारा स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि सग़ीर अन्सारी, पंचायत समिति बद्री राम, लंबोदर तुरी, दिनेश तुरी सहित ग्रामीणों को दिया गया। सूचना मिलने के बाद जब लोगो ने स्कूल आ के देखा तो ताला लगाने के बनाए गए खेडू को टूटा पाया और उन्हें 6 पैकेट चावल गायब मिला। खबर लिखे जाने तक चोरी हुए चावल को लेकर बिरनी थाना में आवेदन देने की प्रक्रिया किया जा रहा था।