भारथी ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन, कन्दरी, माण्डर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर हुआ सम्पन्न


मांडर, रांची
रिपोर्ट : संजय प्रसाद

कन्दरी स्थित भारथी ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन के तत्वावधान में सतीश कुमार सिन्हा मेमोरियल कॉलेज ऑफ नर्सिंग के द्वारा आयोजित स्वास्थ्य कल्याण शिविर में माण्डर प्रखण्ड के लगभग सभी गांवों के सैकड़ों लोगों ने अपने स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने के लिए अनुभवी डॉक्टरों द्वारा चेकअप कराया। इस शिविर में बरियातू राँची के स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ डॉली, जेनरल फिजिसियन डॉ अवधेश, एवं दंत रोग विशेषज्ञ डॉ आशिष रॉय तथा डिप्टी जी.एम. डॉ विपिन चौहान की देखरेख में माण्डर के ग्रामीण एवं पिछड़े इलाको के लोगों को अच्छे हॉस्पीटल की सुविधा देने का प्रयास किया गया। 

इस कार्य में भारथी ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन की सराहनीय भूमिका रही है। वैसे भी भारथी कॉलेज इस ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में एक मिशाल कायम की है लेकिन अब भारथी कॉलेज द्वारा यहाँ की जनता को राँची के जाने माने हॉस्पीटल के माध्यम से अच्छी स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए प्रयासरत है। 
इस स्वास्थ्य शिविर के आयोजन तथा उसे सफल बनाने में भारथी ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन की शैक्षणिक सचिव दीपाली परासर की महत्वपूर्ण भूमिका रही उन्होने कहा कि जब से भारथी कॉलेज की नींव रखी गयी थी तब से इसका एक ही लक्ष्य है यहाँ की जनता का कल्याण करना, उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ना। यहाँ बी०एड०, डी०एल०एड०, बी०एससी० नर्सिग, जी०एन०एम० नर्सिंग एवं डी०फार्मा के कोर्स कराये जाते है ताकि यहाँ के ग्रामीण जनता को सभी क्षेत्रों में निपुण बनाया जा सके। वह इस प्रकार के कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। 

यह शिविर भारथी ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन के परिसर में लगाया गया जिसमें भाग लेने के लिए तथा यहाँ की ग्रामीण जनता को सुविधा के लिए भारथी कॉलेज द्वारा बस की भी व्यवस्था की गई ताकि बुढ़े-बुजुर्ग, महिला, विकलांग लोगों को परिसर तक आने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो साथ ही चेकअप के लिए आने वाले ग्रामीण जनता के लिए नास्ता का भी व्यवस्था किया गया था। इस शिविर में सतीश कुमार सिन्हा मेमोरियल कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्राचार्या तथा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों ने भी काफी साथ दिया।