जांच के दौरान मनरेगा योजनाओं में कार्य करते नहीं मिले मजदूर : डीआरडीए डायरेक्टर


गावां, गिरिडीह

गावां प्रखंड के गावां एवम सेरुआ पंचायत में मनरेगा, आवास एवम 14वीं वित्त से संचालित विभिन्न योजनाओं का बुधवार को डीआरडीए डायरेक्टर द्वारा जांच किया गया है। इस दौरान उन्हें संचालित योजनाओं में काफी गड़बड़ियां देखने को मिली है।
जानकारी देते हुए डीआरडीए के डायरेक्टर आलोक कुमार ने बताया कि मंत्री चंपई सोरेन के ट्विटर पर निर्देश के बाद गिरडिह उपायुक्त के निर्देश पर जांच टीम गठित किया गया है। गठित टीम द्वारा दोनों पंचायतों में संचालित योजनाओं की जांच की गई है। जिसमे काफी गड़बड़ियां देखने को मिली है। सबसे अधिक गड़बड़ियां मनरेगा योजना में देखने को मिली है। मनरेगा योजना के तहत हो रहे विभिन्न कार्यों में 300 से अधिक मजदूरों का इंट्री किया गया है किंतु स्थल पर एक भी मजदूर देखने को नहीं मिला है। वहीं तालाब व डोभा को ऊंची जगहों पर निर्माण किया जा रहा है जिससे उक्त योजना की महत्त्वता खत्म हो गई है और प्रतीत हो रहा है कि यह योजना सिर्फ खानापूर्ति के लिए किया जा रहा है। वहीं लगभग योजनाओं में सूचना पट्ट देखने को नहीं मिला है।
साथ ही उन्होंने कहा कि विगत चार वर्षों में हुए योजनाओं की जांच की गई है। दबी जुबान में ही सही वह स्वीकार करते हैं कि लगभग सभी योजनाओं में त्रुटि है। 
जांच के बाद आगे की कार्यवाही के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि उनके द्वारा योजनाओं में मिली गड़बड़ियों को वरीय अधिकारियों को अवगत कराया जायेगा। इसके बाद वरीय अधिकारी अपने स्तर पर कार्यवाही करेंगे।