गावां, गिरिडीह
गावां थाना क्षेत्र के ढढो में बुधवार कि सुबह तीन लोगों ने एक युवक को कुल्हाड़ी से मार कर गंभीर कर दिया।
घटना के बाबत संजय सोरेन उम्र 24 वर्ष पिता शंकर सोरेन पालमा निवासी अपने रिश्तेदार के घर ढढ़ो शादी समारोह में भाग लेने गया था। वहां पर तीन लोगों ने इनके साथ गाली गलौज करने लगे जब इन्होंने गली देने का कारण पूछा तो तीनों ने इस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। बताया की तीनों ने काफी मारपीट किया और कुल्हाड़ी से सिर पर कई जगह वार कर दिया, जिससे इन्हें गंभीर चोटें लगी और ये बेहोश हो गए।
बुधवार कि दोपहर अपने परिजनों के साथ गावां थाना पहुंच कर उक्त तीनों के खिलाफ लिखित आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई कि मांग किया।