रांची
मांडर थाना क्षेत्र के कठचाचो में मांडर करगे मुख्य पथ से कुछ ही दूर पूरब की ओर स्थित रेमिश खलखो के कुएं से एक व्यक्ति का शव मांडर पुलिस ने बरामद किया। मृतक की पहचान चटवल निवासी 38 वर्षीय सहदेव उरांव पिता स्व. महाबीर उरांव के रुप में ग्रामीणों ने किया।
घटना के सम्बंध में बताया गया है कि मृतक चलवल मोड़ पर भींगा चना बेचा करता था और शराब का आदि था। एक दो दिन किसी को उसकी कोई खबर नहीं मिली थी। आज जब कुँए में पानी भरने कुछ महिलाएं गईं और कुँए में पानी भरने के लिए बाल्टी डाला तो शव पर नजर पड़ी। औरतों ने बदहवास होकर हल्ला मचाते भागना शुरु किया। किसी ने मांडर पुलिस को सूचना दी तो मांडर पुलिस ने आकर कुँए से शव को निकाल पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शव को रिम्स राँची भेज दिया है।