प्रदूषण विभाग ने चिमनी ईट भट्टा का किया जांच, नहीं मिला कागजात


तिसरी, गिरिडीह
रिपोर्ट : पिंटू कुमार (9507642637)

तिसरी प्रखंड के लक्ष्मीपुर में संचालित चिमनी इट भट्टा का बुधवार को प्रदूषण विभाग के आरओ ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संचालक से संबंधित कागजातों का मांग किए। किंतु संवेदक द्वारा प्रदूषण विभाग के  क्षेत्रीय अधिकारी को एक भी कागजात नहीं दिखा पाए। जिस कारण उन्हें अधिकारी द्वारा समय देते हुए तय समय के अंदर हजारीबाग स्थित प्रदूषण विभाग के कार्यालय पहुंचने का आदेश दिया गया।
बता दें लक्ष्मीपुर में संचालित इस इट भट्टा में कई गड़बड़ियां है और इन्ही गड़बड़ियों के साथ बिना लाइसेंस प्राप्त किए यह इट भट्टा विगत पांच वर्षों से क्षेत्र में संचालित है। भट्टा के समीप दो विद्यालय भी है और बच्चों को इससे निकलने वाले धुएं और धूल कण से काफी समस्याएं भी होती है। इसे लेकर उन्होंने इस पर कार्यवाही करने का मांग भी किया है।
बताते चलें कि खबरों के प्रकाशित होने के बाद इस पर प्रदूषण नियंत्रण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी ने संज्ञान लिया और इसकी जांच के लिए वह बुधवार को तिसरी पहुंचे। जहां उन्हें संचालक द्वारा एक भी संबंधित कागजात प्रस्तुत नही किया गया जिसे देख अधिकारी भी हैरान रह गए। 
जानकारी देते हुए प्रदूषण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी अशोक कुमार यादव ने कहा कि संचालक से कागजातों की मांग की गई किंतु उनके द्वारा कागजात प्रस्तुत नही किया गया है। जिसे लेकर उन्हें कुछ दिनों का वक्त दिया गया है। अगर तय समय में उनके द्वारा संबंधित कागजात प्रस्तुत नहीं किए जाते हैं तो विभाग द्वारा उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।