गावां, गिरिडीह
गावां प्रखंड स्थित पिहरा हाट बाजार के पास स्थित हनुमान मंदिर में मंगलवार को वार्षिक पूजन का आयोजन किया गया। मौके पर उपस्थित लोगों के द्वारा मंदिर की परिक्रमा व पूजन किया गया।मंदिर के प्रांगण में पूजन के उपरांत सुन्द्कांड, हनुमान चालिसा का पाठ किया गया। हवन कार्यक्रम में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
मौके पर उपस्थित समाजिक कार्यकर्ता अशित रंजन ने कहा कि पिछले चार वर्षों पूर्व यहां हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी । हर वर्ष यहां मंदिर समिति के द्वारा वार्षिक पूजन का आयोजन किया जाता है।
मौके पर संजय कुमार, पप्पु यादव, उमेश साव, सुरेश साव,जितेन्द्र सिंह,अनंत सिंह, रूबी देवी, रेंटु देवी, सुदन भगत, राजमणी पांडेय समेत कई लोग उपस्थित थे।