अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे स्थित गाय व बछड़े को मारी टक्कर, मवेशियों की हुई मौत, तीन लोग हुए घायल



गावां, गिरिडीह

गिरिडीह से शादी समारोह से लौट रही एक अनियंत्रित कार ने गावां-तीसरी पथ पर सेरूआ मोड़ के समीप एक गाय व बछड़े को टक्कर मार दी। इस घटना में कार की टक्कर से दोनों मवेशियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं कार में सवार लोग घायल हो गए। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि मवेशी को टक्कर मारने के बाद कार अनियंत्रित होकर एक बन्द पड़े घर के दीवार को भी छतिग्रस्त कर दिया। घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई अफरा तफरी का माहौल हो गया। आनन फानन में घायलों को एम्बुलेंस से घायलों को गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर मामला दर्ज ककर लिया है। घटना में कुंती देवी उम्र 60 वर्ष का हाथ टूट गया। जबकि आरती कुमारी उम्र 30 वर्ष व इसका पति नारायण मोहन कुमार, उमा कुमारी उम्र 30 वर्ष घायल हैं।
बता दें कि कार में आठ लोग सवार थे जिसमें दो बच्चें दो महिलाएं व चार पुरुष सभी बिहार शरीफ निवासी हैं।