Tisri: रामनवमी के अवसर पर अखाड़ा जुलूस का हुआ आयोजन, सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम



तिसरी, गिरिडीह

मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का जन्मदिन यानी रामनवमी के अवसर पर जिले के साथ साथ तिसरी में भी धूम रही। पूरा तिसरी इस दौरान भगवमय रहा। वहीं हिन्दू संगठनों ने इस अवसर पर पारंपरिक हथियार से लैस होकर अखाड़ा जुलूस निकाले, जिसमें लाठी खेल, तलवारबाजी आदि का प्रदर्शन किया गया। 

बता दें पर्व को लेकर प्रखंड के संवेदनशील इलाकों सहित सभी इलाकों में पुलिस प्रशाशन द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। तिसरी सीओ अखिलेश प्रसाद एवं थाना प्रभारी स्वयं सुरक्षा का जायजा लेते हुए जुलूस का मॉनिटरिंग भी कर रहे थे। वहीं अलग अलग इलाकों में भी मजिस्ट्रेट सहित पुलिस बल की तैनाती की गई थी। इसके अलावा अखाड़ा के दौरान घायल लोगों के लिए मेडिकल कैंप का भी व्यवस्था किया गया था। साथ ही कई संगठनों द्वारा जुलूस में शामिल लोगों के लिए पानी एवं शरबत की भी व्यवस्था की गई थी।