Tisri: अयोध्या में हो रहे श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जय श्री राम के नारों से गूंजा तिसरी


तिसरी, गिरिडीह
रिपोर्ट : पिंटू कुमार

अयोध्या में हो रहे श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूरे देश में श्री राम का जय जयकारा हो रहा है। इससे गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखंड भी अछूता नहीं है। 
बता दें श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर तिसरी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों के मंदिरों में सुबह से भजन कीर्तन, पूजा पाठ, शोभा यात्रा, भंडारा इत्यादि का आयोजन किया गया। इस दौरान सैकड़ों से लेकर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जगह जगह देखने को मिली। तिसरी थाना के समीप स्थित बजरंग बली मंदिर, बिजली ऑफिस परिसर स्थित बजरंग बली मंदिर, भंडारी स्थित बजरंगबली मंदिर, पलमरुरा स्थित बजरंग बली मंदिर सहित अन्य मंदिरों में सोमवार की अहले सुबह से चहल पहल देखने को मिली। 

प्रातः सुबह सभी भक्तों द्वार मंदिरों में पूजा अर्चना किया गया। पूजा अर्चना के पश्चात श्री राम का शोभा यात्रा निकाला गया, जिसमे सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु हाथ में महावीरी एवं भगवा ध्वज लिए जय श्री राम का जयकारा करते नजर आए। भक्तों के जयकारे से पूरा इलाका गुंजायमान रहा। वहीं शोभा यात्रा के पश्चात कई मंदिरों में भंडारे का आयोजन किया गया जो दोपहर से लेकर देर शाम तक चलते रहा। इन भंडारों में हजारों की संख्या में श्रदाहुलों ने श्रद्धा भाव के साथ प्रसाद ग्रहण किया। 


बताते चलें पूरे मौके के दौरान तिसरी प्रशासन भी चुस्त दुरुस्त दिखा। संवेदनशील इलाकों में थाना पुलिस द्वारा लगातार गस्ति की जाति रही। जबकि कई मंदिरों व चौक चौराहों में पुलिस बल के कई जवान तैनात किए गए थे। इस दौरान किसी प्रकार का उपद्रव न हो इसलिए कई समाजसेवी व जनप्रतिनिधि भी चौकन्ना दिखाई दिए। वहीं रात के अंत में लोगों ने इस अवसर पर अपने घर एवं प्रतिष्ठान के बाहर दीप जलाकर इस दिन को त्योहार के रूप में मनाए, जबकि कई बच्चे और बड़े आतिशबाजी भी करते नजर आए।