Gopalganj : आधी रात को एसपी ने किया थाने का निरीक्षण



गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश 

गोपालगंज जिले के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने आधी रात को माधोपुर ओपी थाना के निरीक्षण के लिए थाने पर पहुंच गए ,जहां थाना अध्यक्ष के साथ लंबित मामलों की समीक्षा की . पुलिस अधीक्षक ने अनेक बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया. 

बता दें, पुलिस अधीक्षक आए दिन रात्रि भ्रमण के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर काफी सक्रियता से काम कर रहे हैं और कभी भी किसी थाना क्षेत्र में उनका औचक निरीक्षण भी हो जाता है .जिसको लेकर थाने के लोग भी हमेशा अलर्ट रहते हैं . 

इनकी वजह से कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने में काफी सहायता मिली है . क्षेत्र भ्रमण की वजह से पुलिस की पेट्रोलिंग इत्यादि की भी उनके द्वारा जांच की जा रही है.