▪️नगर निगम आयुक्त की होगी सीबीआई जांच : सांसद भागलपुर
भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार
भागलपुर नगर निगम के वार्ड पार्षदों द्वारा भागलपुर सर्किट हाउस में भागलपुर सांसद अजय मंडल से मिलकर भागलपुर के नगर निगम द्वारा चरमराई शहर की सफाई व्यवस्था, होल्डिंग टैक्स में मनमानी, डेंगू के महा प्रकोप से कराह रहा भागलपुर शहर के लोग, नगरनिगम में व्याप्त भ्रष्टाचार, नगर सरकार के सम्मानित पार्षदों का नगर निगम में सम्मान नहीं मिलने और नगर निगम में तुगलकी फरमान के तहत गुनाह और सजा के बोर्ड लगाने को लेकर के भागलपुर सांसद अजय मंडल को लिखित आवेदन देते हुए उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है.
आवेदन में इनके द्वारा कहा गया की भागलपुर नगर निगम शहर जनता के जानो से खिलवाड़ कर रही है.जब अभी भागलपुर शहर वासी डेंगू से कराह रही है. वहीं नगर निगम की उदाशीनता के कारन वार्ड में फोगिंग, साफसफाई के नाम पर भरस्टाचार हो रहा है. यहां के नगर आयुक्त के विरुद्ध उच्च स्तरीय जाँच कराने की मांग किया गया. वही भागलपुर सांसद अजय मंडल ने बताया की पार्षदों द्वारा शिकायत की गई है. जिसमें हम अपने स्तर से बिहार प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित सांसद भवन तक में सीबीआई जांच के लिए लिखा जाएगा.
हमारी सरकार भ्रष्टाचार के नाम पर जीरो टोलरेंस पर कार्य करती है.यदि नगरनिगम के नगर आयुक्त भ्रष्ट हैं तो उनके विरुद्ध जांच के लिए लिखा जाएगा जांच उपरांत यदि भ्रष्टाचार में संलिप्त होंगे तो ऑफिसर को सलाखों के पीछे भेजने का काम करेगी मेरी सरकार. आवेदन में अनिल कुमार पासवान, अमृता राज, संध्या गुप्ता, प्रीति देवी, सिंपी कुमारी, रूपा देवी, शशि कला देवी, संजय कुमार सिन्हा कई वार्ड पार्षद मौजूद थे.हम आपको बता दे की इसके पूर्व भी नगर विधायक अजित शर्मा को भी लिखित आवेदन देकर जाँच करवाने की मांग की गई थी.