भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार
भागलपुर जिला के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हसडिहा भागलपुर मुख्य मार्ग पर मखना गांव के समीप एक अनियंत्रित बाइक स्वतः अपना आपा खोते हुए गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया. वही इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगो द्वारा जगदीशपुर पुलिस प्रशासन को दी गई.
प्रशासन द्वारा घायल व्यक्ति को आनन फानन में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर लाया गया. जहां घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय रेफर कर दिया गया.
घायल की पहचान भागलपुर जिला के कजरेली थाना क्षेत्र के कुमरत गांव के रहने वाले संदीप पासवान के रूप में हुआ है. वहीं स्थानीय लोगों द्वारा बात किया जा रहा था कि लड़का शराब के नशा के कारण इस तरह की घटना हुई वही मोटरसाइकिल को जगदीशपुर थाना में रखा गया है.