गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश
गोपालगंज जिले के पूर्व विधायक नामचीन हस्ती अनिरूद्ध प्रसाद यादव उर्फ साधु यादव पर कानूनी शिकंजा कसता दीख रहा है. अनिरूद्घ प्रसाद यादव लालू प्रसाद यादव के साले हैं और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के मामा भी है. सांसद और विधायकों की सुनवाई हेतु गठित अदालत ने एक मामले मे अनिरूद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव को मिली तीन साल की सजा को बरकरार रखा है.
अनिरूद्ध प्रसाद यादव उर्फ साधु यादव की यह सजा पटना के न्यायिक मजिस्ट्रेट आदि देव ने दोषी पाकर सुनाया था और यह सजा गत वर्ष 2022 मे सुनाई गई थी. मामला दो दशक से अधिक का है जब अनिरूद्घ प्रसाद यादव उर्फ साधु यादव के विरूद्ध पटना के तत्कालीन परिवहन आयुक्त एन के सिन्हा ने विभाग मे घुसकर जबरन एक तबादला करवा लेने का आरोप लगाया था. अनिरूद्ध प्रसाद यादव उर्फ साधु उस समय गोपालगंज के विधायक थे.
न्यायिक मजिस्ट्रेट की सजा के खिलाफ अनिरूद्ध प्रसाद यादव उर्फ साधु यादव द्वारा अपील दायर की गई थी, उन्हें राहत मिली और औपबंधिक जमानत मिल गई परन्तु अपील की मामले की सुनवाई पूरी होने के बाद सांसद और विधायकों की सुनवाई हेतु गठित अदालत ने अनिरूद्ध प्रसाद यादव उर्फ साधु यादव की अपील को डिसमिस कर दिया है.