Bhagalpur: स्पेशल विजिलेंस टीम के द्वारा धनकुबेर अधिकारियो के ठिकाने पर की गई लगातार छापेमारी, कई जमीनी कागजात हुए जप्त



भागलपुर, बिहार 
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार 

बिहार प्रदेश में रिश्वत लेने वाले अधिकारियो की कमी नहीं कई धनकुबेरों पर गाज भी गिर चुकी हैं.उसके बाद भी सरकारी विभाग के अधिकारियो को भय तक नहीं हैं. ऐसे अधिकारियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं. अभी तक बिहार प्रदेश के सरकार जहां संसाधनों का रोना रोते हैं. 

यहां तक की सरकारी नौकरी, बेरोजगारी ओर आय के श्रोत नहीं होने की रोना रोते हैं. वही दूसरी ओर यहां कई सरकारी अधिकारी धनकुबेर की कमी नहीं दिख रही हैं. बिहार में लगातार धन कुबेर अधिकारियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वही लगातार स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम द्वारा इस भ्रष्ट अधिकारी और धन कुबेरों पर नकेल कसने के लिए लगातार छापेमारी होते हुए देखी जा रही है. 

इसी बीच बांका के विधुत आपूर्ति मण्डल साउथ बिहार कम्पनी लिमिटेड में कार्यरत के कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार गुप्ता के भागलपुर स्थित ससुराल में स्पेशल विजिलेंस यूनिट की छापेमारी, पूर्णिया ,बांका भागलपुर में चल रही है छापेंमारी , दो लॉकर और कई कागजात मिले, बबरगंज थाना अंतर्गत गंगा विहार कॉलनी स्थित संजीव गुप्ता के ससुर राजकिशोर मण्डल के आवास पर छापेमारी जारी हैं. बताया जा रहा हैं की ये अधिकारी कई जगह कई जमीन ओर प्लाट लेकर के बिहार की जनता की गाढ़ी कमाई को लूट रहा हैं.