Gopalganj : जिले के बहेरवां में शांतिपूर्ण तरीके से दो दिवसीय महावीर मेला संपन्न, बाइस सालों से लग रहा है मेला



गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश 

गोपालगंज जिले के पंचदेवरी प्रखंड के बहेरवां बाजार में सोमवार की देर शाम दो दिवसीय महावीरी झंडा मेला शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. इसमें बहेरवां बाजार दक्षिण मुहल्ला, और के उत्तर मुहल्ला का एक एक अखाड़ा शामिल हुआ. महावीरी अखाड़ा जय हनुमान एवं जय श्री राम के उद्घोष से गूंजता रहा. महावीरी अखाड़े के मेले मे भगवान महावीर, भगवान राम, एवं श्री कृष्ण की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं. 

इस दौरान मेला स्थल पर विभिन्न प्रकार की दुकानें सजायी गई थी. महावीरी अखाड़े के मेले मे युवाओं ने परंपरागत हथियारों से करतब दिखाए एवं खूब वाहवाही लूटी. अखाडे़ में हाथी, घोड़े, बैंड बाजे एवं ध्वज जुलूस अखाड़े की शोभा बढ़ा रहे थे .यह परंपरा विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर वर्ष 2001 से चली आ रही है. इस दौरान लोग काफी उत्साहित थे. मेले को लेकर बाजार में दिन भर जाम की स्थिति भी बनी रही .बड़े वाहनों को आने-जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा . हालांकि पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी से परेशानी थोड़ी कम हुई . 

मौके पर आतीश द्विवेदी, राहुल तिवारी, लोहा शर्मा, प्रदीप गुप्ता, नीतीश व्याहुत, कमलाकर मिश्र, रिषु तिवारी, प्रेम बैठा, रतन राजक, रंजीत मदेसिया, नीतीन नवीन त्रिपाठी समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.मेला में पंचदेवरी के बीडीओ राहुल रंजन, सीओ आदित्य शंकर, कटेया थानाअध्यक्ष छोटन कुमार, पंचदेवरी पिकेट प्रभारी संजय दास आदि दलबल के साथ गश्त करते रहे .