Gopalganj: कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न सम्मान से सम्मानित करे केन्द्र सरकार - प्रमोद कुमार पटेल, महासचिव, जदयू


गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश 

जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश महासचिव सह पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल ने बरौली विधानसभा क्षेत्र में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर ने अपने कार्यकाल के दौरान अनेक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक निर्णय लिए जो सीधे तौर पर दलितों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों एवं गरीब आदमी के जीवन को प्रभावित करने वाले थे. 

 बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार जननायक कर्पूरी ठाकुर के कामों को आगे बढ़ाने एवं उसे विस्तारित करने का जिम्मा अपने कंधों पर उठाए हुए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सक्षम प्रयास और कुशल नेतृत्व में बिहार विकास की नई इबादत लिख रहा है. श्री पटेल ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर के पद चिन्हों पर चलकर जनता दल ( यू0) समाज के शोषित वंचित एवं दलित वर्गों के हक की लड़ाई लड़ती आ रही है और आगे भी लड़ती रहेगी . 

जनता दल यूनाइटेड द्वारा बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा स्तरीय कर्पूरी चर्चा कार्यक्रम का आयोजन कर जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के विचारों को आम जनता के बीच रखने का काम कर रही है. केन्द्र में में बैठी भाजपा की सरकार डॉ भीमराव अंबेडकर साहब द्वारा बनाए गए संविधान के खिलाफ देश चलाना चाहती हैं. जिसका विरोध जनता दल यूनाइटेड बिहार ही नहीं पूरा देश कर रहा है.जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न सम्मान देने की मांग केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार की जनता और जनता दल यूनाइटेड पार्टी करती है.