Gopalganj: जाति आधारित जनगणना का जिला पदाधिकारी ने किया निरीक्षण



गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश 

गोपालगंज जिले मे जाति आधारित गणना, पूर्व में पोर्टल पर अपलोड कराए गए जाति गणना से संबंधित आकड़ों की शुद्धता के सत्यापन से संबंधित किये जा रहे कार्यों का जिला पदाधिकारी डॉ० नवल किशोर चौधरी ने थावे प्रखंड के गवंदरी और रामचंद्रपुर पंचायत में निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उनके द्वारा ऑकड़ो के बारे में संबंधित कर्मी से गहन पूछ-ताछ की गयी और आवश्यक निर्देश दिये गये.
      
जिला पदाधिकारी गोपालगंज द्वारा सभी चार्ज पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि जातिगत गणना के सर्वेक्षित एवं अपलोड किए गए कुल पांच प्रतिशत आंकड़ों का सत्यापन होना है. जिसके लिए प्रत्येक दिन एक प्रतिशत आंकड़े जिन्हें विभाग से प्राप्त ओटीपी के माध्यम से पोर्टल से डाउनलोड कर प्रिंट कराया जाएगा। 

इसके साथ ही जांच पदाधिकारी द्वारा उसका मिलान प्रखंडों में संधारित प्रगणकों के सर्वे रिपोर्ट से करते हुए विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन चार्ज पदाधिकारी को सौंपा जायेगा. उक्त प्रतिवेदन प्रत्येक दिन जिला स्तर पर उपलब्ध कराना है जिसे समेकित कर राज्य स्तर पर भेजा जाना है.