Gopalganj: 2047 में भाजपा के नेतृत्व में विश्वगुरु बनेगा भारत - अश्विनी चौबे



गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश

दिल्ली में कर्तव्य पथ पर बनने वाले अमृत वाटिका के निर्माण के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम 'मेरी माटी मेरा देश' का आज गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर प्रखंड के परसौनी ग्राम में केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे एवं बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सह बिहार भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने अति पिछड़ा एवं अनुसूचित जाति के घरों से मिट्टी एकत्रित किया. 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में 2047 में भारत विश्व गुरु बनेगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार में पलटू और सलटू की सरकार है. केंद्र की मोदी सरकार पूरे भारत में 'मेरी मिट्टी मेरा देश' कार्यक्रम के अंतर्गत भारत की आजादी में एवं सुरक्षा में शहीदों के परिवार से एवं आम जन के आंगन से मिट्टी का एकत्रित कर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर अमृत वाटिका का निर्माण कर रही है . 

बिहार की ठग बंधन की सरकार इस कार्यक्रम से दूरी बनाए हुए है, और अपनी झोली भरने में व्यस्त है.अश्विनी चौबे ने कहा कि राज्य में शासन व्यवस्था नाम कि कोई चीज नहीं रही . पूरी तरह से बिहार लुटेरों के हाथ में चला गया है. लेकिन अबकी बार पलटू जी का गठबंधन सलटू जी के साथ हो गया और उनको इस बार सलटू जी सलटा देंगे.
 
मिथिलेश तिवारी ने कहा कि दिल्ली के कर्तव्य पथ पर बनने वाले अमृत वाटिका में सभी स्वतंत्रता सेनानी एवं शहीदों के साथ–साथ आम जनता के आंगन की मिट्टी का प्रयोग होगा. यह हम लोगों के लिए बहुत ही गौरवान्वित करने वाला समय है. श्री तिवारी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा और कहा कि पूरे भारत की जनता नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ाने के लिए तैयार है और यहां जो दिन में पीएम का ख्वाब देखते हैं उनका सपना बहुत ही जल्द टूटेगा .जब उनकी नींद खुलेगी तब वह ना घर के रहेंगे और ना घाट के.

 मौके पर मंडल अध्यक्ष अवधेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष विनय यादव, मार्कण्डेय राय, मदन राम, पुष्पा सिंह, राम नारायण सिंह, अवधेश सिंदुरिया, राकेश सिंह, शशि सिंह, विजय पांडेय सहित पार्टी कार्यकर्ता एवं भारी संख्या में लोग मौजूद थे.