गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश
गोपालगंज जिले से बाहर खाड़ी देश में रहने वाले या दूसरे प्रदेशों में नौकरी करने वाले प्रवासी लोग जो गोपालगंज के निवासी हैं, अपनी समस्याओं के लिए पुलिस अधीक्षक से सीधे इंटरनेट के माध्यम से जूम मीटिंग पर जुड़कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं . इसके लिए गोपालगंज पुलिस फेसबुक पेज के माध्यम से लोगों को जूम मीटिंग का समय ,तारीख और लिंक शेयर करेगी.
आज ऐसी ही एक मीटिंग की गई जिसमें ट्रायल के तौर पर एक दर्जन लोग पुलिस अधीक्षक से जुड़ कर अपनी समस्याओं को उनके सामने रखे . इस ट्रायल जूम मीटिंग में बाईक चोरी, आपसी विवाद की समस्याओं को लोगों ने रखा. लखनउ में रहकर एमबीबीएस की पढाई कर रहे अंतिम वर्ष के छात्र ने एसपी के कार्य को लेकर संतुष्टि जताते हुए तारीफ की. पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने भी लोगों की समस्याओं को सुना और उसको निष्पादित करने के लिए संबंधित पदाधिकारी को दिशा निर्देश जारी किया.
कई लोगों ने उत्तर प्रदेश की सीमा पर गश्ती बढ़ाने और सदर अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुझाव दिया, जिस पर पुलिस अधीक्षक ने कहा की सदर अस्पताल में दो दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं ताकि सुरक्षा को लेकर आवश्यक कदम उठाए जा सकें . शराब तस्करी की जानकारी देने वाले को पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आप हमारे निजी मोबाइल नंबर अथवा पुलिस द्वारा जारी हेल्प लाइन नंबर पर जानकारी दें ,ताकि आपकी पहचान गुप्त रखी जा सके. बताया जा रहा है कि श्रम विभाग के आकड़े के अनुसार गोपालगंज जिले के लगभग 5 लाख से अधिक लोग बाहर रहकर नौकरी करते है.