भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार
भागलपुर जिले के जगदीशपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का कायाकल्प टीम के द्वारा निरीक्षण किया गया। टीम को मिले चेकलिस्ट के अनुसार यह निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्टाफ के ड्रेस कोड, हॉस्पिटल की साफ सफाई, प्रसव कक्ष के साफ सफाई, ओपीडी, जाँच घर आदि को देखा गया। इसके साथ ही निरीक्षक द्वारा अस्पताल के कार्य को सराहा गया।
बता दें निरीक्षण के दौरान पंद्रह सिक्योरिटी गार्ड होने की बात कहीं गई, लेकिन इसके पूर्व मात्र 6 सिक्योरिटी गार्ड से कार्य कराया जाता है. वही जब अस्पताल के पीछे जाँच करने गए तोह गंदगी का अम्बार और सड़ा हुआ पानी देखने को मिला. इस सड़े हुए पानी से ही डेंगू जैसे बीमारी से कई लोग जान गवा चुके हैं. यहां तक की स्वास्थ्य विभाग से लेकर के जिला एस्टर तक के अधिकारी द्वारा गाइडलाइन जारी कर रहे हैं. वही दूसरी ओर इस तरह का दृश्य देखने को मिल रहा हैं.
जाँच के लिए आये अधिकारी ऐसी स्थिति देखने पर भर के और वहां पर मौजूद स्वास्थ्य प्रबंधक तथा प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जब जांच अधिकारी जांचों उपरांत चले गए तो स्वास्थ्य प्रबंधक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी दोनों पत्रकारों से उलझ पड़े और पत्रकारों से आईडी कार्ड खोजने लगे. हम आपको बता दें कि साफ सफाई को लेकर के सरकारी महकमा से लाखों लाख रुपए दिए जाते हैं. कायाकल्प में प्रथम श्रेणी प्राप्त करने के बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को लाखों रुपए के अवार्ड से नवाजा जाता है. ज्ञात हो कि कुछ माह पूर्व इसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पूर्व प्रभारी को एक्साइज विभाग के द्वारा शराब सहित सेवन करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था.