Bhagalpur: नॉन ज्यूडिशियल स्टांप की कालाबाजारी रोकने को लेकर अधिवक्ताओं ने सौंपे ज्ञापन, जिलाधिकारी ने जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने का दिया आश्वाशन



▪️ब्लैक में 1500 से 2000 रुपए में मिल रहे हैं 1000 रुपए के स्टांप 

भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार 

भागलपुर व्यवहार न्यायालय में नॉन ज्यूडिशियल स्टांप की कालाबाजारी धड़ल्ले से हो रही है। अधिवक्ताओं ने इसको लेकर आज जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को ज्ञापन भी सोपे है। जिलाधिकारी ने इसको लेकर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इस पर जांच टीम गठित की जाएगी और जो दोषी होंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी। 

वही अधिवक्ताओं ने कहा कि हम लोगों को ₹1000 का स्टांप ₹1500 में मिलता है। जब एक अधिवक्ता को ब्लैक में ज्यादा रकम देखकर स्टांप खरीदना पड़ रहा है तो आम लोग समझ सकते हैं कितने त्रस्त होंगे। आम लोगों को ₹1000 का स्टांप ₹5000 में भी खरीदना पड़ा है। 

बता दें इसको लेकर आज भागलपुर व्यवहार न्यायालय के दर्जनों अधिवक्ता आक्रोश में दिखे और जिलाधिकारी को ज्ञापन सोपा है। ज्ञापन सौपने के दौरान व्यवहार न्यायालय भागलपुर के अधिवक्ता नितेश निखिल, राजीव गाँधी, सौम्या आदर्श, अतुल कुमार, अंकित राज, मोहम्मद फैयाज, शाश्वत, शुभम कुमार, विक्रम कुमार के अलावे दर्जनों अधिवक्ता मौजूद थे।