▪️शाहनवाज हुसैन क्रेडिट लेने के चक्कर में ओछी राजनीति करते हैं वह जनता के दिल से पूर्ण रूपेण निकल चुके हैं वह जनता को बरगलाने का काम करती है- सांसद अजय मंडल
भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार
भागलपुर जिला में भारतीय रेल द्वारा राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन की स्वीकृति दी गई है, जिसके बाद से इस परिचालन का श्रेय लेने की होड़ सी लग गई है. एक तरफ भाजपा के पूर्व उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन इसकी श्रेय ले रहे हैं. वही दूसरी तरफ वर्तमान सांसद भी इस ट्रैन की परिचालन का श्रेय लेने में लगे हैं। आखिर जदयू के सांसद भी कैसे पीछे रह जाते. इसके लिए सांसद अजय मंडल इसके लिए वजापते प्रेस कांफेरेंस करके राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को खुद लाने की बात बताई.
बता दें, भागलपुर की जनता के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अब भागलपुर स्टेशन से राजधानी ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित हो गया है। अब लोग कम समय में दिल्ली का सफर कर पाएंगे। यह जानकारी देर शाम सर्किट हाउस में सांसद अजय मंडल ने दी। भागलपुर के सर्किट हाउस में शुक्रवार की देर शाम आयोजित एक प्रेसवार्ता में जदयू सांसद अजय मंडल ने कहा कि भागलपुर में उनके प्रयास से राजधानी का ठहराव सुनिश्चित हुआ है। पिछले कई वर्षों से जनता को इच्छा थी कि यहां से कोई अच्छी ट्रेन चले जो कम समय पर ज्यादा दूरी का सफर तय करा सके और वह राजधानी ट्रेन के रूप में भागलपुर को सौगात के रूप में मिल गई है।
उन्होंने बताया कि राजधानी का ठहराव सुनिश्चित करने को लेकर लंबे समय से रेल मंत्री और प्रधानमंत्री से मांग कर रहे थे। सदन में भी इसकी मांग उठाई जा रही थी और अंत में भागलपुर को सौगात के रूप में राजधानी ट्रेन मिल ही गई। यह काफी खुशी का विषय है। वहीं सांसद ने पूर्व सांसद शाहनवाज हुसैन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि क्रेडिट लेने के चक्कर में शाहनवाज हुसैन ओछी राजनीति करते हैं। भागलपुर की जनता ने उन्हें दिल से निकाल दिया है जबकि राष्ट्रीय नेतृत्व ने उन्हें केंद्र से हटाकर राज्य की राजनीति में भेज दिया है ऐसी स्थिति में उन्हें जनता को बरगलाने का काम नहीं करना चाहिए।