Bhagalpur: शहर में अपराध पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस ने चलाई सघन चेकिंग अभियान, किए गए कई जगह को हॉटस्पॉट रेड जोन



भागलपुर, बिहार 
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार 

भागलपुर व भागलपुर के आसपास के शहर में झपटमार एक बड़ी समस्या बनती जा रही है। हर दिन किसी न किसी इलाके में ऐसी घटना होती ही रहती है। हर वारदात का पुलिस को आरोपी झपटमार का सीसीटीवी फुटेज मिलता है। पिछले तीन माह में कई घटनाएं हो चुकी है, लेकिन इस पर पुलिस अभी भी लगाम नहीं लगा सकी है। 

इसी बाबत मुजाहिदपुर बबरगंज एवं इशाकचक थाने के थाना प्रभारी एवं सीआईटी तीन की टीम के साथ मुजाहिदपुर इसाकचक और बबरगंज क्षेत्र के हॉटस्पॉट पर रोको टोको अभियान के तहत रेड जोन में चिन्हित किए जगह पर लोगों को रोक कर सीटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी एवं अन्य पदाधिकारी एवं भारी मात्रा में पुलिस बल द्वारा मोटरसाइकिल की डिक्की, चार पहिया वाहन की डिक्की की सघन जांच करती दिखी। 

इसके साथ ही जिनके पास वाहन के कागजात नहीं थे या चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट नहीं लगाए थे या फिर मोटरसाइकिल चालक हेलमेट नहीं पहने थे, उसका चालान भी काटा गया। वहीं सीटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने बताया कि भागलपुर में इस तरह के वारदात को लगाम लगाने के लिए यह कदम उठाया गया है। उम्मीद है लगातार स्ट्रॉन्ग चेकिंग अभियान करते रहने से जरूर इस लगाम लग सकता है और उम्मीद है इस तरह के वारदात भी कम होंगे ।