भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में एमबीए की पढ़ाई के लिए भवन बनकर तैयार था, लेकिन इसका विधिवत उद्घाटन अभी तक नहीं हो पाया था, जिसका मुख्य रूप से कारण था भवन के चारों ओर लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर झुग्गी झोपड़ी बना लेना। इसके चलते ना तो वहां पढ़ाई का माहौल बन पा रहा था और ना ही आने-जाने के लिए रास्ते बचे थे, जिसके चलते वहां के छात्र एवं शिक्षक काफी परेशान रह रहे थे।
उसको लेकर एक कवायत जारी की गई और जिला प्रशासन विश्वविद्यालय प्रशासन नगर निगम भागलपुर सख्ती में आई और 20 से 25 घरों पर बुलडोजर चलाया गया। वहीं उसको लेकर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर प्रोफेसर एस के झा ने बताया कि एमबीए की पढ़ाई के लिए यह भवन बनकर महीनों पहले तैयार था। हम लोग इसका विधिवत्त उद्घाटन मुख्यमंत्री से कराना चाह रहे थे, लेकिन यहां पर अतिक्रमण होने के चलते पढ़ाई का माहौल बन नहीं पा रहा था, जिसके चलते हम लोग चाह कर भी इस भवन की शुरुआत नहीं कर पा रहे थे और बच्चे भी लौट रहे थे।
वही प्रॉक्टर ने जिला प्रशासन विश्वविद्यालय प्रशासन और नगर निगम भागलपुर का धन्यवाद ज्ञापन किया। उन्होंने कहा उनकी पहल से यह भवन अब पढ़ने पढाने के लिए तैयार है, जल्द इसका विधिवत उद्घाटन कराया जाएगा और इसमें पढ़ाई शुरू होगी। हालांकि अतिक्रमण करने पहुंची टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। वही अतिक्रमण के दौरान कुछ पेड़ को भी उखाड़ फेंका गया। पत्रकारों ने जब पेड़ को बिना आदेश के उखाड़ कर फेंकने की बात पूछी गई तो विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर और नगर निगम के अधिकारी चुप्पी साध लिए और इस सवाल का जवाब देने से भी कतराते दिखे।