भागलपुर, बिहार
रिर्पोट : बालमुकुंद कुमार
गोपालपुर थाना क्षेत्र के लतरा गांव के निवासी आर्मी के जवान अमरजीत कुमार उर्फ मुन्ना की पेट से संबंधित बीमारी की इलाज के दौरान दिल्ली के अस्पताल में गुरुवार की दोपहर 2:00 मृत्यु हो गई। सेना के जवान अमरजीत कुमार मुन्ना की मौत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली, वैसे ही इलाके में शोक की लहर शुरू हो गई।
परिजनों ने बताया कि उन्हें पेट में अपेंडिस और लीवर में सूजन की शिकायत थी, जिसका इलाज 10 दिनों से दिल्ली के के अस्पताल में चल रहा था। आर्मी के जवान दिल्ली में ही पोस्टेड थे। साथ ही बताता गया कि अमरजीत कुमार उर्फ मुन्ना 2010 में सेना में बहाल हुए थे। अचानक इकलौते पुत्र की मौत के खबर सुनते ही मां बार-बार बेहोश हो जा रही थी। होश आने पर चीत्कार से हर किसी की आंखें नम हो रही थी।
बूढी मां राजकुमारी देवी छाती पीट पीट कर सिर्फ यही कह रही थी। मेरे पति को तो पहले ही ऊपर वाला उठा लिया। मुझे जीने का सहारा सिर्फ एक बेटा था, वह भी अब नहीं रहा। आर्मी के जवान अमरजीत कुमार उर्फ मुन्ना की शादी रानी देवी से 8 वर्ष पूर्व बिहारीगंज जिला मधेपुरा में हुई थी।
जिनके दो पुत्र थे। बड़ा लड़का 7 वर्षीय मयंक कुमार एवं दूसरा लड़का 4 वर्षीय अंश कुमार है। वहीं परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की शाम तक दिल्ली से पैतृक आवास लतरा गाँव शव लाया जाएगा।