Bhagalpur: लोदीपुर थाना क्षेत्र में चोरों ने उड़ाया ट्रेक्टर, आए दिन चोर मचा रहे तांडव, पुलिस है बेखबर


भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार  

जहां भागलपुर पुलिस प्रशासन द्वारा चोरों और अपराधी सहित हॉटस्पॉट जगह को चिन्हित कर अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए तरह-तरह के उपकरण और सॉफ्ट वेयर में लाखो रूपये खर्च किया गया हैं. लेकिन अपराध घटने के बजाय अपराध में कोई कमी नजर नहीं आ रही हैं. ऐसा ही एक मामला भागलपुर जिला अंतर्गत लोदीपुर थाना क्षेत्र से निकल कर आया है। इतना ही नहीं यहां की जनता भी चोर के तांडव से परेशान है। विगत दो महीने के अंदर करीब आधा दर्जन बाईक की चोरी हो चुकी है, परंतु लोदीपुर पुलीस एक भी चोर को पकड़ने में सफल नहीं हो सकी है।

एक बाइक पर आए चार अज्ञात चोरों ने देर रात करीब ढेड़ बजे लालूचक अंगारी वासी मनोज पंडित का घर के सामने से एच एम टी ट्रेक्टर डाला सहित चोरी कर लिया। घटना का सारा रिकॉर्डिंग उसके घर के सी सी टी वी कैमरे में हो गया। फुटेज में स्पष्ट रुप से घटना की वारदात को अंजाम देने वाले चोर को देखा जा सकता है। पीड़ित मनोज पंडित कहते हैं आठ माह पूर्व मेरा स्कारपिओ भी घर के पास से चोरी हो गया था, लेकिन आज तक चोर का पता नहीं चल पाया। अभी तक चोर को पकड़ने में पुलिस असक्षम रही है।बहरहाल पीढ़ीत ने बताया कि मैं अभी लोदीपुर थाना में आवेदन देने जा रहा हूँ साथ ही सी सी टी वी फुटेज के साथ वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर से भी मिलूँगा।