Bhagalpur: मां तारा कॉलोनी में तड़तड़ाई गोलियां, दहसत फैलाने के लिए अज्ञात अपराधी ने गोलीबारी की घटना को दिया अंजाम



▪️ डर के साया में है पूरा इलाका, अपने घरों में कैद हुए हैं मुहल्ले के लोग

भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार  

भागलपुर,एक तरफ सुशासन बाबू अपनी कुर्सी को सहेजने में लगे हुए हैं। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री बनने के सपने को पाल रखे हैं। वहीं दूसरी ओर बिहार में सुशासन के बदले जंगल राज कायम हो गया है। हर दिन हत्याएं लूट गोलीबारी जैसी घटना आम बात हो गई है।

ताजा मामला भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र के मां तारा कॉलोनी का है, जहां असामाजिक तत्वों ने दहशत फैलाने के लिए गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। वहां के लोग काफी डरे और सहमे हुए हैं। सभी लोग अपने-अपने घरों में दुबके हुए हैं। घटनास्थल पर बबरगंज थाना की पुलिस पहुंच गई है और जांच में जुटी हुई है। वहीं पुलिस को एक खोखा भी बरामद हुआ है। पुलिस आसपास सीसीटीवी कैमरे का पता लगा रही है जिससे अपराधियों का पता चल सके। 

तत्काल कोई वरीय पदाधिकारी अभी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे हैं। वहीं ग्रामीण पुरण दास जो रिटायर इंस्पेक्टर है, उन्होंने कहा हम लोग अपने घरों में कैद हैं। जब हम लोग घर में थे तब गोली की तड़तड़ाहट की आवाज सुनाई दी। तकरीबन चार से पांच फायरिंग हुई। हम लोग जब बाहर निकले तो माहौल ही कुछ अजीब दिखा फिर हम लोग डर से घर में पैक हो गए हैं।