Nalanda: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे हरनौत, जीडीएम कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर शंभू नाथ सिन्हा की माँ और श्रीमती ज्योति सिंह के पिता के श्राद्ध क्रम में हुए शामिल


नालंदा, बिहार 
रिपोर्ट : दीपक विश्वकर्मा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार की देर शाम अपने पैतृक गृह क्षेत्र हरनौत पहुंचे। जहां उन्होंने जीडीएम कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ शंभूनाथ सिन्हा की माँ स्वर्गीय गिरिजा देवी के श्राद्ध कर्म में शामिल होकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर कई मंत्री ,सांसद विधायक समेत शिक्षा जगत की जानी-मानी हस्तियों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। 

इसी प्रकार कल्याण विगहा जाकर श्रीमती ज्योति सिंह के पिता के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भी श्रद्धांजलि अर्पित की । मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक समेत कई आला अधिकारी सीएम के आगमन को लेकर चौकस दिखे । 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यह खासियत रही है कि उनके चाहने वाले इष्ट मित्र और गणमान्य लोगों के श्राद्ध क्रम में शामिल होकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करना नहीं भूलते। यही कारण है कि उनकी लोकप्रियता बढ़ती चली जा रही है ।इधर दूसरी तरफ मुख्य मंत्री नीतीश कुमार के आने पर प्रधानाचार्य डॉक्टर शंभू नाथ सिन्हा ने उनके प्रति आभार प्रकट किया है