Gopalganj: भारत छोड़ो आंदोलन के शहीदों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि



गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश 

गोपालगंज जिले में क्रांति दिवस के अवसर पर ज़िला कॉंग्रेस कमिटी के द्वारा ज़िलाध्यक्ष ओम प्रकाश गर्ग की अध्यक्षता में तिरंगा मार्च निकाला गया .
 
तिरंगा मार्च ज़िला कार्यालय से निकल कर शहर भ्रमण करते हुए शहीद स्मारक पहुँचा, जहां सभी कॉन्ग्रेस जनों ने भारत छोड़ो आंदोलन में शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया . सभी काँग्रेस जनों ने भारत की एकता और अखण्डता के प्रति अपनी निष्ठा और प्रतिबद्धता को स्पष्ट करते हुए इसके सम्पोषण तथा संरक्षण के लिये सतत सजग और सचेष्ट रहने की प्रतिज्ञा ली .

ज़िलाध्यक्ष ओमप्रकाश गर्ग ने अपने संबोधन में कहा की कॉंग्रेस पार्टी सदैव ही देश के लिए हमेशा से समर्पित और देश के लिये बलिदान देती रही है. भारत छोड़ो आंदोलन में कॉंग्रेस के कार्यकर्ता और कॉंग्रेस के सिपाहियों के साथ गोपालगंज के कई शहीदों ने अपना बलिदान देकर देश की आज़ादी प्राप्त की. आज उन्हीं वीर शहीदों के प्रति कॉंग्रेस पार्टी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करती है.

तिरंगा मार्च में पूर्व जिलाध्यक्ष इफ़्तिख़ार हैदर , अतुल मिश्रा ,अनिल दुबे ,थावे प्रखंड अध्यक्ष रेयाज़ अहमद ,ब्बरौली प्रखंड अध्यक्ष ,शकील अख़्तर ,हिमाशु तिवारी,रितेश्वर तिवारी ,रविशंकर चौबे ,मोहन कुसवाहा ,आज़ाद अंसारी ,चंदन मिश्र ,प्रो दिनेश मिश्र ,प्रणव मनी ,हरीशंकर सिंह ,आलोक मिश्रा ,रोहन रावत ,अभिसेक यादव ,संदीप कुमार ,रोहित कुमार ,कृष्ण गुप्ता , राजेश कुमार कुमार यादव ,भुवन सहनी ,मोहम्मद मुस्ताक़ ,मुनीम साह,दीपक कुमार सिंह ,कमरुलाह अंसारी ,दिनेश कुमार ,संसुल एरिन,फ़रीद ख़ुर्शीद ,विनोद मिश्रा सहित तमाम कॉंग्रेस के नेता मौजूद रहे.