गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश
गोपालगंज जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र के बंगारी दियारा इलाके में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. एक टेम्पो के छत में तहखाना बनाकर उसमें में छुपाकर लाये जा रहे एक क्विंटल गांजा पुलिस ने जब्त किया है. टेम्पो पर सवार तीन महिला समेत आठ गांजा तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि गांजा की इतनी बड़ी खेप उड़ीसा से सीवान के रास्ते तस्करी के लिए गोपालगंज लायी जा रही थी. गिरफ्तार गांजा तस्करों में जमीर मियां, सचितानंद महतो, शैलेश प्रसाद, उदय कुमार सभी मेघवार थाना जामों जिला सीवान और छत्तीसगढ़ के जसपुर गांव की अंतरीप कुजूर तथा गोपालगंज जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र के हरिहारा गांव की मंजू देवी और मनका देवी शामिल हैं.
यह कार्रवाई जादोपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने पुलिस बल के साथ जादोपुर थाना क्षेत्र के बंगारी दियारा की है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त गांजा का मूल्य पांच लाख रुपए बताया जा रहा है.