▪️राजगीर में स्मारिका और डॉक्यूमेंट्री फिल्म का किया विमोचन
नालंदा, बिहार
रिपोर्ट : दीपक विश्वकर्मा
ज्ञान की भूमि नालंदा में नालंदा खुला विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य पूरा हो गया। जिसका उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया गया ।उद्घाटन कराकर इस विश्वविद्यालय को छात्र एवं विश्वविद्यालय प्रशासन को सौंप दिया गया। इस दौरान कई मंत्री विधायक एवं कई पदाधिकारी साथ में मौजूद रहे।
नालंदा विश्वविद्यालय में लगभग 117 करोड रुपए की लागत लगी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे न तो प्रधानमंत्री और नहीं किसी पद का लोभ है।जातीय गणना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह काम 2020 में ही हो जाना चाहिए था।राज्य सरकार के द्वारा जाती है गणना किया जा रहा है न की जाती है जनगणना। जातीय गणना से हर तबके के लोगो को फायदा होगा।
हम आपको बता दें नालंदा प्राचीन विश्वविद्यालय के समीप करीब 10 एकड़ भूमि पर नालंदा खुला विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य के लिए 18 मार्च 2020 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा आधारशिला रखी गई थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 29 अगस्त 2023 को नालंदा खुला विश्वविद्यालय भवन का उद्घाटन किया गया ।
उसके बाद मुख्यमंत्री राजगीर पहुंचे जहां ब्रह्मकुण्ड परिसर में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में मलमास मेला पर आधारित डॉक्यूमेंट्री तथा प्रकाशित किये गए और स्मारिका का विमोचन किया ।इस अवसर पर उन्होंने मलमास मेला के सफल आयोजन में अपना योगदान देने वाले पंडा समिति के सदस्यों, राजगीर नगर परिषद की मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
मलमास मेला के ऐतिहासिक आयोजन में अपना योगदान देने के लिए माननीय मुख्यमंत्री द्वारा जिला के 32 पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। मेला के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जिला के अन्य पदाधिकारियों को भी राज्य मुख्यालय पटना में सम्मानित किया जाएगा।