Bhagalpur: श्रावणी मेला में ड्यूटी कर रहा फर्जी दरोगा को पुलिस ने किया गिरफ्तार



भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार 

भागलपुर जिले के सुलतानगंज थाना पुलिस ने एक फर्जी दरोगा को ड्यूटी करते हुए गिरफ्तार कर लिया | इस मामले में थानाध्यक्ष प्रिय रंजन कुमार ने बताया कि फर्जी दरोगा शेखपुरा जिले के शादिकपुर थाने के निमान बिघा गाँव का रहनेवाले रोशन कुमार बताया गया है| जो श्रावणी मेला में दो माह से चौक बाजार में ड्यूटी कर रहा था| 

ड्यूटी बाटने के दौरान चौक बाजार सुलतानगंज से गिरफ्तार किया गया है| और कहा कि पुलिस को डूयटी बाटने पर फर्जी दरोगा के सच्चाई सामने आ रही थी | जो फर्जी दरोगा घर में भी झूठ बोलकर पुलिस का वर्दी पहनकर श्रावणी मेला में डूयटी कर रहा है| श्रावणी मेला में कई लोगों को भी फर्जी दरोगा बनकर चूना लगा चूका है| 

यह फर्जी दरोगा की कहानी पुरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है| पुलिस पुरे मामले की तहकीकात करते हुए फर्जी दरोगा रोशन कुमार पर पुलिस की वर्दी पहनकर अपनी मुल पहचान छिपाते हुए विभिन्न अपराध , छल , करते हुए धोखाधड़ी में संलिप्त मामले में प्राथमिक दर्ज कर न्यायालय भेजते हुए जेल भेज दिया गया है|