गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश
गोपालगंज जिले में बीती मंगलवार की रात्रि से हीं झमाझम बारिश हो रही है. सूखे खेत अब हरे भरे दीख रहे हैं. खेतों में लगी फसलों की रौनक बढ़ गई है. सूखते मक्के और ईख की फसलों में जान आ गई है और नाउम्मीद किसानों की उम्मीदें भर आईं हैं.
यद्यपि इस बारिश ने अनेक फसलों को नुकसान भी पहुंचा दिया है. नेनुआ,करैला, भिण्डी, कद्दू आदि सब्जी की फसलों के लिए यह बारिश अशुभ संकेत लेकर आई है. जिन किसानों ने धान की फसल नहीं लगाई थी,भारी बारिश के बाद खेतों में निकल पड़े हैं और धान की रोपाई का काम भी शुरू कर दिया है.
इस बारिश के कारण गंडक नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है और निचले हिस्से में बसे लोगों पर बाढ़ का खतरा भी मंडराने लगा है. नेपाल द्वारा बाल्मिकी नगर बराज से दो लाख नब्बे हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिससे गंडक के जलस्तर में वृद्धि होना लाजिमी है.