Bhagalpur: मोजाहिदपुर थाना परिसर में रैपिड एक्शन फोर्स डीएसपी के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक की गई



भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बिट्टू झा

भागलपुर जिले के मोजाहीदपुर थाना परिसर में रैपीड एक्शन फोर्स के डीएसपी अभिषेक कुमार के नेतृत्व में विषहरी पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। मौके पर थाना अध्यक्ष मोहन कुमार सिंह शांति समिति के सदस्य सभी गणमान्य लोग उपस्थित थे।

रैपिड एक्शन फोर्स डीएसपी अभिषेक कुमार ने सभी शांति समिति सदस्य से अपील की है कि कोई भी अफवाह पर ध्यान ना दें और हुड़दंगियों पर पैनी नजर रखी जाएगी।मौके पर समाजसेवी वसीम खान,श्यामल किशोर मिश्रा,शांति समिति के सदस्य महबूब आलम,संजय हरी, एजाज अली आदि उपस्थित रहे।