Gopalganj : जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता नर्वदेश्वर मिश्रा बने राजद अधिवक्ता प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव



गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश 

गोपालगंज जिले के पूर्व राज्य सभा सांसद एवं राजद अधिवक्ता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्य्क्ष राजनीती प्रसाद ने व्यवहार न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता, हथुआ प्रखंड के सोहागपुर निवासी नर्वदेश्वर मिश्रा को राजद अधिवक्ता प्रकोष्ठ का प्रदेश महासचिव मनोनीत किया है. 

पूर्व सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष राजनीती प्रसाद ने बताया की नर्वदेश्वर मिश्रा का मनोनयन पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी एवं राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के संयुक्त निर्देश पर किया गया है. उन्होंने बताया की इनके मनोनयन से राजद अधिवक्ता प्रकोष्ठ गोपालगंज सहित सारण प्रमंडल में मजबूत संगठन के रूप में उभरेगा. 

श्री मिश्रा इसके पूर्व भी राजद के जिला कमिटी मे पदाधिकारी रह चुके हैं. इनके मनोनयन पर विधायक प्रेमशंकर यादव, विधायक राजेश सिंह कुशवाहा, राज्य अल्पसंख्यक आयोग बिहार प्रदेश के अध्यक्ष रेयाजुल हक राजू, राजद के जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह, जिला उपाध्यक्ष पिंटू पांडेय, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप देव, प्रधान महासचिव इम्तेयाज अली भुट्टो आदि लोगों ने बधाई दी है.