गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश
गोपालगंज जिले के थावे प्रखंड के वृंदावन पंचायत में गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई. बताया जाता है, कि सावन माह की पांचवीं सोमवारी को वृंदावन सदासी राय गांव के दुर्गा मंदिर परिसर से गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई.कलश यात्रा में 251 कुंवारी कन्याएं शामिल हुईं.
कलश यात्रा मंदिर से निकलकर गोपालगंज मीरगंज एनएच 531 से होकर इटवा धाम पहुंची. वहां दाहा नदी में आचार्य नारायण शुक्ल ने वैदिक मंत्रोचार के साथ जलाभिषेक किया. कलश यात्रा लौटने के दौरान लछवार एवं वृंदावन गांव के सामने नव युवकों ने यात्रा में शामिल श्रद्धालुओ को शरबत पिलाया.कलश यात्रा एन एच 531 होते थावे के स्थित बाबा सीधेश्वर नाथ शिव मंदिर पहुंची.
सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में सभी भक्तों ने भांग धतूरा, वेल पत्र ,मदार एवम दुध के साथ जलाभिषेक किया.उसके बाद कलश यात्रा एनएच होते हुए वापस दुर्गा मंदिर परिसर में पहुंची. सभी भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. सिधेश्वर नाथ शिव मंदिर में सुबह से लेकर दोपहर तक महिला और पुरुषों की लंबी कतार लगी रही.
भक्तो ने भांग धतूरा वेल पत्र मदार एवम दुध से भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. कलश यात्रा के दौरान जय प्रकाश सिंह,मंजीत कुमार, छोटू कुमार, निकीता कुमारी एवं रागनी कुमारी सहित सैकड़ों शिव भक्त शामिल रहे.