गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश
गोपालगंज जिले के भोरे प्रखंड के सिसई में स्थापित डॉ एम कुमार इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग को जीएनएम पाठ्यक्रम शुरू करने स्वीकृति प्राप्त हो गई है. यह मान्यता फिलहाल एक सत्र के लिए ही मिली है. संस्थान का काम ठीक रहने पर समय बढ़ाया भी जा सकेगा. यह मान्यता प्रदेश के स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक प्रमुख डॉ अनिल कुमार तिवारी द्वारा निर्गत पत्र से जारी है.
बताया जाता है कि संस्थान को मान्यता प्रदान करने के लिए अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ नवल किशोर की अध्यक्षता में विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया था. विशेषज्ञ समिति द्वारा भारतीय उपचर्या परिषद नई दिल्ली एवं राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप उपलब्ध भौतिक संसाधनों, मानव संसाधनों तथा अन्य सुविधाओं की जांच एवं निरीक्षण कर प्रतिवेदन समर्पित किया.
इसी आलोक में सम्यक विचारोपरांत संस्थान को नर्सेज ट्रेनिंग रिकॉगनिशन, एप्लीकेशन एवं कंडक्ट आफ एग्जामिनेशन ऑफ़ नर्सिंग रूल्स 1997 के नियम 43 के आलोक में जीएनएम पाठ्यक्रम में 60 सीटों पर नामांकन लेने हेतु मात्र एक सत्र के लिए मान्यता प्रदान किया गया है. संस्थान को कुल आवंटित सीटों में से 50 प्रतिशत छात्र-छात्राओं का नामांकन सरकार के निर्णय अनुसार हीं करना होगा.
संस्थान के प्रशासी इकाई में क्षेत्रीय अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं सारण प्रमंडल सारण, असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी गोपालगंज तथा अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी एवं गोपालगंज को सदस्य मनोनीत किया गया है. इस संबंध में इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ नीतू चौधरी ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया सरकार के मानक के अनुरूप शुरू कर दी गई है. कॉलेज में सभी प्रकार की पढ़ाई और प्रैक्टिकल की सभी व्यवस्था मौजूद है. नामांकित बच्चो को व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भी भेजा जायेगा .