गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश
गोपालगंज शहर के एस बीआई बैंक की प्रधान शाखा में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई. यह आग शाट सर्किट से लगी थी.इस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर बिग्रेड की तीन वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका. घटना नगर थाना के मौनिया चौक स्थित एस बी आई की मुख्य शाखा की है.
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में अचानक आग लग गई .आग की लपटें उठते देख आस पास हड़कंप मच गया. ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी .सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस और फायर ब्रिगेड समेत बैंक के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे. दमकल की तीन गाड़ियों और स्थानीय लोगो के मदद से करीब दो घंटे के बाद काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया जा सका.
एसबीआई बैंक के मैनेजर जैनेश कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली थी, सूचना पर जब पहुंचे तो वहां आग बुझाई जा रही थी. कुछ कंप्यूटर जले हैं .अभी कितने का नुकसान हुआ है स्पष्ट नही है . थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया की आग पर काबू पा लिया गया है.