Gopalganj: जिले के विश्वभरपुर थाना क्षेत्र में पानी में डूबने से दो सगे भाइयों की हुई मौत



गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश

विशंभरपुर थाना क्षेत्र के बलिवन सागर गांव के समीप गड्ढे में जमा पानी में डूब जाने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई है.इस घटना में मृतकों की बहन भी डूब रही थी,जिसे बचा लिया गया. घटना के बाद विशंभरपुर पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया .घटना के शिकार दोनों बच्चे विशंभरपुर थाना क्षेत्र के ही बलिवन रायमल नहर टोला गांव निवासी राजेश साहनी के पुत्र थे. घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है .

मिली जानकारी के अनुसार विशंभरपुर थाना क्षेत्र के बलिवन रायमल नहर टोला गांव निवासी राजेश साहनी के दो पुत्र चंदन कुमार (उम्र लगभग 10 वर्ष) तथा दीपक कुमार (उम्र लगभग 8 वर्ष )तथा बेटी प्रीति कुमारी (उम्र लगभग 9 वर्ष )बलिवन सागर बाजार स्थित एक निजी विद्यालय में पढ़ते थे . तीनों बच्चे गांव के अन्य बच्चों के साथ स्कूल गए थे. स्कूल से लौटते समय सोमवार को अपराह्न 4 -5 बच्चे बलिवन सागर गांव के पास सड़क के किनारे एक खेत के गड्ढे में जमा पानी में घोंघा चुनने चले गए. इस दौरान चंदन गहरे पानी मे डूबने लगा.

चंदन को बचाने गए दीपक तथा प्रीति भी गहरे पानी मे समाते चले गए. बाहर खड़े एक अन्य बच्चे ने प्रीति कुमारी को किसी तरह बचा लिया.उक्त बच्चे ने इस बात की सूचना भाग कर गांव में दी . जानकारी मिलते हीं मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों बच्चों को पानी से बाहर निकाला , लेकिन तब तक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी . तत्क्षण मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया .