भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार
भागलपुर बच्चे के जन्म लेने के कुछ दिन बाद जहां सर पर से मां का साया उठा, वहीं अब पिता सुनील कुमार बच्चे को अपने साथ रखना नहीं चाहते। बच्चे के मामा शिवजी कुमार का कहना है कि मायागंज अस्पताल में ही कुछ दिन पहले मेरी बहन सुलेखा ने इस बच्चे को जन्म दिया। बच्चे के जन्म के कुछ दिन बाद मेरी बहन की मौत हो गई। अब यह बच्चा भी बीमार चल रहा है, जिसे इलाज के लिए भागलपुर के जेएलएनएमसीएच अस्पताल लाया गया।
हालांकि बच्चे के पिता सुनील कुमार बच्चे का इलाज करवाना नहीं चाहते पर मामा शिवजी कुमार का कहना है मैं इस बच्चे का इलाज करवाऊंगा और इसे मैं अपने साथ रहूंगा। बच्चे के पिता पर मामा ने यह भी आरोप लगाया कि बच्चा जब नहीं रहेगा तो वह दूसरी शादी कर लेगा। इसीलिए बच्चे का इलाज करवाना नहीं चाहता। पर मैं इस बच्चे को अपने साथ रखने के लिए तैयार हूं और इसका इलाज भी करवा लूंगा। इलाज में जो भी खर्च होगा वह मैं करूंगा।