Gopalganj: सदभाव की बात अभियान का राज्यव्यापी आगाज़ - प्रदेश महासचिव



गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश 

जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार पटेल ने आज कहा कि देश एवं बिहार में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सर्वमान्य नेता हैं। इनके दिशा निर्देश में जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में जनता दल यूनाइटेड का राजव्यापी अभियान ग्राम संसद ; सद्भाव की बात के साथ अभियान का शुरुआत किया जायेगा। इसके साथ ही राज्य सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा कार्यक्रम का भी शुभारंभ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पंद्रह अगस्त को राष्ट्रीय झंडा तोलन के साथ होगा। 

उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के गांव में अनुसूचित जाति जनजाति समाज के वरिष्ठ नागरिकों के द्वारा पार्टी राष्ट्रीय ध्वज फहरावायेगी. श्री पटेल ने कहा कि देश एवं बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में पहली सरकार है जो वर्ष 2011 से राज्य सरकार के स्तर से बिहार के सभी पंचायतों में अनुसूचित जाति जनजाति बहुल गांव कस्बों में उस गांव के सबसे बुजुर्ग और वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित करते हुए उनके द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने का अवसर देती है. 

प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार पटेल ने कहा कि अब जदयू पार्टी ने निर्णय लिया है कि जनता दल यूनाइटेड संगठन के द्वारा अनुसूचित, जाति जनजाति बहुल गांव में राष्ट्रीय झंडोत्तोलन किया जाएगा और ग्राम संसद सद्भाव की बात पर चर्चा कर समाज में प्रेम भाईचारा सद्भाव कायम किया जाएगा. 

प्रदेश महासचिव सह 111गोरेया कोठी विधानसभा क्षेत्र प्रभारी प्रमोद कुमार पटेल ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के 18 वर्षों के शासनकाल में बिहार का सर्वांगीण विकास हुआ है. इसके मूल में न्याय के साथ विकास की अवधारणा छुपी है . पंचायती राज के चुनाव में एकल पद सहित विभिन्न पदों पर अनुसूचित जाति, जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं को आरक्षण देकर समाज में सदियों से व्याप्त असंतोष को दूर किया गया है.वंचित वर्ग के वैसे लोगों को जो समाज की मुख्यधारा से कटकर गलत दिशा में भटक गये थे उन्हें वापस लाने के लिए भागीरथ प्रयास जारी है.