Bhagalpur: श्रावणी मेला के 38 वें दिन अजगैबीनाथ धाम में जिला पदाधिकारी के निर्देश पर इस्माईलपुर एमओ द्वारा चलाया गया छापेमारी अभियान



भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार

भागलपुर जिले के सुलतानगंज के अजगैविनाथ धाम में श्रावणी मेला के 38 वें दिन जिला पदाधिकारी के निर्देश पर इस्माईलपुर के एमओ कृष्णानन्द आनंद के द्वारा स्थानीय पुलिस बल के सहयोग से मुल्य तालिका , रख रखाअ एंव प्लास्टिक उपयोग करने वाले के विरुद्ध सघन छापेमारी अभीयान चलाया गया| 

इस दौरान इस्माईलपुर के एमओ कृष्णानन्द आनंद ने सैकड़ों दुकानों में छापेमारी करते हुए भोजनालय में बासी खाना कांवरियों को खिलाने पर भोजनालय के तीन दुकानों के बासी खाना फेकवाया गया और भोजनालय के दुकानों में घरेलू गैस उपयोग करने वालों पर शक्त हिदायत देते हुए कोमरसीयल गैस उपयोग करने की चैताबनी दी गई| नहीं तो फाईन लेते हुए दुकान सील करने की बात कही गई| इस दौरान दुकानदार एंव पुलिस बल मौजूद थे|