Gopalganj : जिले का विजयीपुर डाकघर राम भरोसे, उपभोक्ता हो रहे परेशान



गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश 

गोपालगंज जिले में केंद्र सरकार डाक घर को डिजिटल कर रही है और तरह तरह के सुविधाओं से सुसज्जित कर रही है. इस दौरान गोपालगंज जिले के अंतर्गत विजयीपुर डाक घर अपने उपभोक्ताओं को सुविधा उपलब्ध कराने में विफल साबित हो रहा है. 

इस डाक घर में किसी उपभोक्ता का काम एक दिन में नहीं होता है और सप्ताह भर चक्कर काटने पड़ते हैं. इस डाक घर के डाक बाबू सप्ताह में तीन से चार दिन ही कार्यालय में मिलते हैं, बाकी दिन कथित अनाधिकृत व्यक्ति के हवाले डाक घर का जिम्मा रहता है. इस डाक घर में खाता खोलना हो या फिक्स डिपॉजिट करना हो या परिपक्वता राशि का निकासी करना हो तो एक दिन में संभव नहीं हो पाता, चक्कर तो लगाने पड़ते हैं. 

यहां पर कार्यरत एजेंटो ने नाम गुप्त रखने के शर्त पर बताया कि यह डाक घर अनाधिकृत व्यक्ति द्वारा संचालित किया जाता है और कई संदिग्ध भुगतान अपने नाम से करा लिया जाता है. अगर समय रहते विभाग ने कार्यवाही नहीं किया तो यहां पर बहुत बड़ी रकम की हेराफेरी होने की संभावना बनती जा रही है.