Gopalganj: बिहार में जातीय जनगणना पर साजिश रचने वाली भाजपा का जदयू करेगा तीन चरणों में पोल खोल - विधायक अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय उर्फ पप्पू पांडेय



गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश 

गोपालगंज जिले के हथुआ में आज जनता दल यूनाइटेड के विधायक सह प्रदेश महासचिव अमरेंद्र कुमार पांडेय एवं प्रदेश महासचिव सह पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल ने संयुक्त रूप से कहा कि जाति आधारित गणना रोकने की साजिश रचने वाली भाजपा के खिलाफ जनता दल यूनाइटेड पोल खोल अभियान का शुभारंभ करेगा.

अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय उर्फ पप्पू पांडेय ने कहा कि 1 सितंबर से 5 सितंबर तक सभी जिला मुख्यालयों में मसाला वी कैंडल मार्च निकाला जाएगा. दूसरे चरण में 7 सितंबर से 12 सितंबर तक सभी प्रखंड मुख्यालयों में मसाला व कैंडल मार्च निकाला जाएगा. तीसरे चरण में 15 सितंबर से 20 सितंबर तक पंचायत से लेकर प्रदेश स्तर तक के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अपने-अपने घरों में काला झंडा लगाकर विरोध प्रदर्शन जतायेंगे और भाजपा की साजिश का भंडाफोड़ करेंगे.

विधायक सह प्रदेश महासचिव अमरेंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि जाति आधारित गणना से हमें यह जानने में मदद मिलेगी कि किस क्षेत्र में विकास की कितनी जरूरत है. महिलाएं समाज का अभिन्न हिस्सा हैं .किसी भी राज्य या देश के विकास में महिलाओं का योगदान बेहद महत्वपूर्ण है.

वहीं जदयू के प्रदेश महासचिव सह गोरेया कोठी विधानसभा क्षेत्र प्रभारी प्रमोद कुमार पटेल ने कहा कि गोरेया कोठी विधानसभा क्षेत्र के सभी पंचायत में मैं ग्राम संसद सद्भाव की बात कार्यक्रम में आम जनता का पूरा सहयोग मिला हमारे नेता नीतीश कुमार के प्रति और नए गठबंधन इंडिया के प्रति लोगों में उत्सुकता जगी है . आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है. केंद्र सरकार की गरीब विरोधी नीतियों से जनता परेशान दिख रही है. अब केंद्र में जनता भाजपा की जगह इंडिया गठबंधन को पसंद कर रही है.