▪️ इसके ऊपर कई संगीन मामलों में कैसे हैं दर्ज
भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार
भागलपुर के टॉप 10 अपराधियों में रहमत कुरैशी को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलव हो कि रहमत कुरैशी कई अपराध में शामिल था, जिसमें चोरी डकैती बम कांड गोलीबारी जैसे कई संगीन अपराध है। उसके ऊपर 13 से अधिक केस दर्ज हैं।
कुछ दिन पहले बम कांड से कई लोग घायल हुए थे और एक की जान चली गई थी उसमें भी अपनी संलिप्तता अपराधी ने स्वीकारी है और उसे कानून संवत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। इसकी जानकारी भागलपुर सिटी एसपी अमित रंजन ने दी।
उन्होंने कहा यह एक कुख्यात अपराधी है, जिसके ऊपर 13 मामलों से अधिक केस दर्ज था। वह भागलपुर शहर में टॉप 10 की सूची में भी शामिल था। अपराधी रहमत कुरैशी के पास से हथियार जिंदा कारतूस मोबाइल और विदेशी शराब भी बरामद किए गए हैं।